व्यूरो चीफ बालकृष्ण विश्वकर्मा
चित्रकूट – थाना रैपुरा अन्तर्गत पीआरवी 4421 को दिनाँक 31.07.2020 को समय 17.05 बजे ईवेन्ट संख्या 8599 द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि रामकेवटवा चौराहा कुई के पास एक गाड़ी से एक व्यक्ति द्वारा लूटपाट की कोशिश की गयी है गाली-धमकी दे रहा है और परिचित है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचकर पीआरवी कर्मियों को जानकारी प्राप्त हुयी कि कॉलर की गैस की एजेन्सी है, सेल्समैन सिलेण्डर वितरण करने गये हुये थे तो रामकेटवा चौराहे के पास राधेश्याम पुत्र कालीचरन भुजवा ने शारदा इण्डेन गैस ऐजेन्सी की गाड़ी के कैशियर के साथ गाली गलौज एवं लूटपाट करने की कोशिश की प्रतिवादी शराब के नशे में है। आरोपी पीआरवी कर्मियों को देखकर भागने लगा, पीआरवी कर्मियों ने दौड़कर आरोपी को कपड़ लिया गया। घटना के सम्बन्ध मे थाना रैपुरा में सूचना दी गयी और आरोपी को थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।