सदर विधायक पल्टू राम ने किया सद्भावना मंडप का “”शिलान्यास”” कहां गरीब बेटियों का होगा कन्यादान
संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
आपको बता दें कि जनपद के जिला पंचायत से नीलकोठी जाने वाली सड़क पर प्राथमिक विद्यालय अचलापुर के समीप सदर विधायक पल्टूराम के कर कमलों द्वारा सद्भावना मंडप का शिलान्यास किया गया। इस सुअवसर पर सदर विधायक पल्टूराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सद्भावना मंडप के बनने से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को वैवाहिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक समारोह व अन्य कार्यक्रम करने के लिए सुविधा मिलेगी । सदर विधायक ने कहा कि शहर के गरीब, पिछड़ो को वैवाहिक कार्यक्रम करने के लिए मंहगे होटलों व परिसरों का रूख करना पड़ता था, इस सद्भावना मंडप के बनने से उन सभी लोगों को कार्यक्रम करने में आसानी रहेगी ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह ‘पिंकी’, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह ‘मंटू’, सुभाष पाठक व विनोद गिरी,भाजपा नेत्री झूमा सिंह,पूर्व जिला मंत्री विजय गुप्ता,कार्यसमिति सदस्य महेश शुक्ला,एल डी बी चेयरमैन घनश्याम तिवारी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।