सोनौली/महराजगंज। एसएसबी एवं सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने औषधि निरीक्षक के साथ मुखबिर की सूचना पर सोनौली नेपाल बॉर्डर के निकट से पिकअप के केबिन से चालक सीट के पीछे रखे झोले से 19 शीशी नशीली सिरप बरामद कर चालाक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन के करीब 1:30 बजे एसएसबी को मुखबिर से सूचना मिली। कि पिकअप पर रखकर नशीली सिरप तस्करी कर नेपाल को ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी एवं सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने औषधि निरीक्षक महराजगंज शिव कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर पिकअप को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान केबिन से चालक सीट के पीछे रखे झोले से 19 शीशी नशीली सिरप बरामद कर चालाक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त की पहचान धनबहादुर लुंगेली मगर (29) पुत्र रेम बहादुर लुंगेली मगर निवासी तिलोत्मा नगर पालिका वार्ड नं0-9 मंगलापुर थाना मंगलापुर जिला रूपनदेही नेपाल के रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह का कहना है कि अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/23 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट-मुराद अली (ब्यूरो चीफ महराजगंज)