तहसीलदार ने परिषदीय विद्यालय की परीक्षाओं का लिया जायजा

👉तहसीलदार ने परिषदीय विद्यालय की परीक्षाओं का लिया जायजा

✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट

✒️तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार सिंह ने कड़ा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में पहुंचकर चल रही परिषदीय स्कूल की परीक्षाओं का निरीक्षण करके व्यवस्था देखी इस दौरान तहसीलदार ने विद्यालय कर्मियों से चर्चा कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की जानकारी दी।
विद्यालय में 394 छात्रों के सापेक्ष 320 छात्रों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी है प्रधानाध्यापक अजय कुमार साहू ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन कराया जा रहा है परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनर कर सैनिटाइजर करके परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही परीक्षा कक्ष में कोरोना गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इन्हीं सभी व्यवस्थाओं को लेकर तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने निरीक्षण करके विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
इस अवसर प्राथमिक के प्रधानाध्यापक अजय कुमार साहू सहित उच्चप्राथमिक के प्रधानाध्यापक विजयशंकर, राठौर शशि देवी, शिवम केसरवानी, रामप्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!