संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
देवीपाटनमण्डलजनपदबलरामपुरदीपनारायणसिंहइंटरकालेजतुलसीपुर में आयोजित आज 9 सितम्बर 2020 को 10वीं चरण में बतौर सांसद कैसरगंज जी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम संचालन में नंदिनी नगर महाविद्यालय प्रबंधक श्री बीएल सिंह,समारोह के दौरान मेरे साथ देवीपाटन मंदिर महंत पूज्य श्री मिथलेश नाथ योगी जी,बलरामपुर विधायक मा०श्री पलटूराम जी,तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला जी,जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह जी,पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह जी, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू, पप्पू सिंह नगर पालिका प्रतिनिधि ,फिरोज पप्पू जी,इंद्रजीत शुक्ला जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने जनपद बलरामपुर के विकासखंड स्तर तुलसीपुर के ब्लॉक तुलसीपुर,गैसड़ी,पचपेड़वा,हरैय्या सतघरवा,के टॉप10हाईस्कूल, टॉप10इंटरमीडिएट, एवं नगरक्षेत्र के टॉप 20, कुल 120 उत्कृष्टमेधावी_विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र,टीशर्ट, मार्क्स, नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया ।
मेधावी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बतौर सांसद कैसरगंज ने कहा की “शिक्षा हमें अपने समाज और अपने राष्ट्र के प्रति अधिकाधिक संवेदनशील बनाती है एक शिक्षित व्यक्ति समाज को यह योग्यतम नेतृत्व दे सकता है