यूपी फाइट टाइम्स अखबार में छपी खबर का हुआ असर
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष सिंह
फतेहपुर (ब्यूरो)– यूपी फाइट टाइम्स अखबार में पिछले 14 दिसंबर को मडौली गांव में विद्युत व्यवस्था को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी जिस पर खबर का जोरदार असर हुआ है और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने खबर में संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे हैं ।
आपको बता दें कि फतेहपुर जनपद के खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर पावर हाउस अंतर्गत मडौली गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास विद्युत विभाग द्वारा लगाई गई एलटी लाइन का पोल पिछले करीब 6 महीनों से टूटा हुआ पड़ा था और एलटी लाइन की तार बांस बल्लियों के सहारे लगी हुई थी और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की नजर उस पर नहीं पड़ रही थी जिसको लेकर दैनिक यूपी फाइट टाइम्स अखबार ने पिछले 14 दिसंबर को अपने अखबार में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों मे खबर पढ़ने के बाद हड़कंप मच गया था जिसको लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने खबर को संज्ञान में लेते हुए 18 दिसंबर को दोपहर करीब 11 बचे मौके पर पहुंचे और बांस के सहारे लगी एलटी लाइन को देखा जिसके बाद विद्युत कर्मचारियों ने तुरंत ही इसे सही कराने की बात कही है ।