योगी के शपथ से पहले दो एनकांउटर:लखनऊ और बरेली की घटना, एक के दाएं और दूसरे के बाएं पैर में लगी गोली; पुलिस बोली- दोनों ने फायर किया

योगी 2.0 की शपथ से पहले दो एनकांउटर:लखनऊ और बरेली की घटना, एक के दाएं और दूसरे के बाएं पैर में लगी गोली; पुलिस बोली- दोनों ने फायर किया
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।

बिना नंबर की बाइक से आता हुआ एक युवक दिखाई दिया। चेकिंग कर रही पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा। उसका पीछा किया। थोड़ी दूर पर उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक गोली युवक के बाएं पैर में लगी।

पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम अंनतराम अजीतमल उर्फ मोनू पंडित है। मोनू राजधानी में एक ज्वैलर्स को गोली मारकर लूट के मामले में वांटेड था। उस पर 25 हजार का इनाम था। यह जानकारी लखनऊ में गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने शुक्रवार रात गुंडबा इलाके में हुए एनकाउंटर के बारे में मीडिया को दी।

दूसरी घटना- पुलिस को सूचना मिली की 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी शिवम घर से भागकर कर रेलवे कॉलोनी होते हुए कही जाने की तैयारी में था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जबावी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बातें बरेली में इज्जतनगर थाने के प्रभारी संजय धीर ने दी।

चुनाव के बाद लखनऊ और बरेली में यह पहला एनकाउंटर बताया जा रहा है। ऐसे में यह मुठभेड़ न सिर्फ इन शहरों के लोगों बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी चर्चा में है। इसे नई योगी सरकार के कानून व्यवस्था से खिलवाड़ पर कार्रवाई के संदेश से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!