युवक मंगल दल द्वारा नशा मुक्ति और जैविक खेती पर की गई चर्चा

                             रिपोर्टर - राधेश्याम दुबे   

         बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार विकास खण्ड अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार और जिला युवा कल्याण अधिकारी बलरामपुर श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी जी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रेहरा बाजार सुश्री शबाना खातून जी के निर्देशानुसार आज ग्राम सभा घोघरा में युवक मंगल दल अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नशा मुक्ति जैविक खेती पर कार्यक्रम और स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा करते हुए युवाओं को नशा मुक्ति का शपथ दिलाया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान घोघरा  राज करण वर्मा जी युवक मंगल दल के मंत्री  अनिल वर्मा जी रामअवतार वर्मा अनूप वर्मा पूजा राम भारती आदि युवा साथी मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में युवक मंगल दल अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि बलरामपुर जिले में युवक मंगल दल के सक्रियता एवं संपूर्ण विकास में लोकप्रिय जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी जी का महत्वपूर्ण योगदान है और अब नवनियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुश्री शबाना खातून जी की प्रेरणा से मंगल दल की सभी सदस्य अपने अपने ग्राम सभाओं में सक्रियता से समाज सेवा कर रहे हैं और करने का प्रयास कर रहे हैं
error: Content is protected !!